(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhagwant Mann की पहल पर अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली की तरह पंजाब से भी खत्म होगा भ्रष्टाचार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने का ऐलान किया है. वहीं भगवंत मान के इस फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली की तरह अब पंजाब से भी भ्रष्टाचार खत्म होगा.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार खत्म करने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली की तरह अब पंजाब से भी भ्रष्टाचार खत्म होगा. मान के इस फैसले पर आप मुखिया ने कहा अगर आपसे कोई अगर रिश्वत मांगे तो मना मत करना, अपनी जेब से पैसे निकालना और फिर उसकी वीडियो या ऑडियो भगवंत मान के व्हॉट्सएप नंबर पर भेज देना.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह अब पंजाब से भी भ्रष्टाचार खत्म होगा. क्योंकि आजादी के 75 साल बाद भी जब एक आम आदमी किसी भी दफ्तर में अपना काम कराने जाता है तो उससे पैसे मांगे जाते हैं. पंजाब में अब अगर आप सरकारी ऑफिस में काम कराने जाते हो तो आज भी बिना पैसे लिए काम नहीं किया जाता है. अब पंजाब में ऐसा नहीं होगा क्योंकि आपके द्वारा भेजी गई वीडियो से उस कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
केजरीवाल ने कहा कि अगर आप किसी सरकारी ऑफिस में राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र या मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने जाते हैं तो आपसे रिश्वत ली जाती है. यह रिश्वत लेने वाला एक छोटा हिस्सा रखता है और बाकी उपर पार्टी के पास जाता है.
Bhagwant Mann Swearing-in: भगवंत बने पंजाब के 'मान', शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए शहीद ए आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे. यह नंबर उनका पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा. अगर पंजाब में आपसे कोई भी रिश्वत मांगे तो उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.