G20 Summit: दिल्ली CM ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को दी मंजूरी, G20 के मद्देनजर MCD कार्यालय सहित सभी स्कूल बंद
G20 Summit: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
![G20 Summit: दिल्ली CM ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को दी मंजूरी, G20 के मद्देनजर MCD कार्यालय सहित सभी स्कूल बंद Delhi CM approves proposal of public holiday, declares holiday from 8 to 10 September in view of G20 G20 Summit: दिल्ली CM ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को दी मंजूरी, G20 के मद्देनजर MCD कार्यालय सहित सभी स्कूल बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/874fa09c97669a8cb9d827c795fc3aa91692720178668774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजन को लेकर ये निर्णय लिया गया है. इन तारीखों पर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.
बता दें कि, सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और 'नियंत्रित क्षेत्रों' में वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश देने का अनुरोध किया था.
G20 पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन
इसके अलावा, G20 आयोजन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस एस. एस.यादव ने कहा की, 'धैर्य बनाए रखें, दिल्ली के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम के साथ आयोजन को संपन्न बनाया. खासतौर पर नई दिल्ली, एयरपोर्ट रूट में ट्रैफिक व्यस्थाओं को लेकर सख्ती रहेगी. अन्य रूटों पर कम सख्ती रखी जाएगी. यह दिल्ली पुलिस के लिए गौरवनित करने वाला पल हैं, पहले भी ऐसे अनेक कार्यक्रम हमने सकुशल संपन्न किया हैं.' इसके अलावा किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों को तवज्जो न देने की स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने अपील की. कुछ ही दिनों में दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन पर आधारित विशेष दिशा निर्देश भी जारी होगा.
कैसा है G20 का स्वरूप?
G20 में वह देश शामिल हैं, जो विश्व की आबादी का दो तिहाई हैं. विश्व व्यापार की करीब 75 परसेंट हिस्सेदारी भी इन्हीं देशों के पास है. इतना ही नहीं ग्लोबल जीडीपी की बात करें तो इन देशों की उसमें हिस्सेदारी 85 प्रतिशत है. सन् 2007 के संकट के बाद G20 को राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के स्तर तक ले जाया गया और इसे अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच का नाम दिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)