Arvind Kejriwal Election Campaign: आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के लोगों को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 7 सालों में सरकार द्वारा किए गये कामों को चुनावी राज्यों में रह रहे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताएं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यहां हुए कामों का वीडियो बनाकार सोशल मीडिया पर शेयर करें. जिन लोगों का वीडियो वायरल होगा उन्हें अंत में बुलाकर मैं खुद मिलूंगा.


आप हमें चुन रहे क्योंकि हमने काम किया- केजरीवाल


उन्होंने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं, कि पिछले 7 सालों में आप सरकार सरकार ने बहुत काम किये हैं और इनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है. दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने UN से लोग आये. स्कूलों को देखने अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी आयी. 24 धंटे फ़्री बिजली मिल रही है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि 2015 और 2020 में आपने हमें भारी बहुमत दिया. आप हमें बार बार चुन रहे हैं क्योंकि हमने खूब काम किया. क्या आप चाहते हैं कि दिल्ली में जैसे काम हुये है वैसे ही देश के बाकी राज्यों में भी ऐसे काम होने चाहिये. अगर आप चाहते हैं तो हमको मौका दीजिये. इसलिए हम 'एक मौका केजरीवाल को' कैम्पेन की शुरूआत कर रहे है.


इस तरह के वीडियो बनाकर करें शेयर- केजरीवाल


इस कैम्पेन में दिल्ली के लोग एक वीडियो बनाकर दूसरे राज्य को लोगों को बतायें कि दिल्ली में आपको कौन से काम पसंद आये हैं, आपको क्या फायदा मिल रहा है, दिल्ली सरकार ने कोई भी अच्छा काम किया है तो वीडियो जरूर बनायें और इसे सोशल मीडिया पर डालें. उन्होंने आगे कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हैं और जहां आपकी जान पहचान हो, वहां के लोगों को बताये और वीडियो दिखायें, ताकि वहां के लोग समझें कि हमने क्या काम किया है. जिन 50 लोगों के वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होंगे मैं चुनाव के बाद उनसे मिलूंगा और उनके साथ डिनर करूंगा. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिये करोड़ों रुपये नहीं हैं, मेरी सम्पत्ति आप लोग हैं. अगर आप लोग साथ देंगे तो आवाज दूर तक जायेगी.


यह भी पढ़ें


Delhi-NCR Weekly Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बनी सिरदर्द, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल


Delhi Rain And Cold: 1950 के बाद सबसे ज्यादा 'पानी-पानी' हुई दिल्ली, बारिश ने तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड सर्दी भी ढा रही सितम