Delhi News: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज शनिवार को हिमाचल के कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान से AAP ने तिरंगा मार्च निकाला. इस तिरंगा मार्च में आप मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बीजेपी पर जमकर बरसे. इस रोड़ शो में सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा हिमाचल प्रदेश का कई हज़ार करोड़ रुपये का बजट है, लेकिन पिछले 20 साल में यहां एक भी नया सरकारी स्कूल, सड़क, डिस्पेंसरी, सरकारी अस्पताल बना? तो ये सारा पैसा कहां जाता है? एक बार कांग्रेसियों की जेब में गया और एक बार बीजेपी की जेब में गया.


आप मुखिया केजरीवाल ने कहा कि आज घर जाकर अपने बच्चों की शक्ल देखना और सोचना. कौन सी पार्टी इनको अच्छी शिक्षा दे सकती है, अच्छा भविष्य दे सकती है, रोजगार दे सकती है? फिर वोट देना. AAP के तिरंगा मार्च में केजरीवाल ने कहा ये तिरंगा हमारी जान है लेकिन ये तिरंगा तब ऊंचा होगा जब देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी, गरीबी दूर होगी, किसान-मजदूर को पूरा दाम मिलेगा.


Delhi Government Scheme: अब खेलों में भी मिलेगी ग्रेजुएशन की डिग्री, दिल्ली सरकार की नई योजना के बारे में यहां जानें



वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आप के तिरंगा मार्च में जनता से कहा पिछले 100 दिन में हमने ऐसे फैसले लिए जो पिछले 75 साल में नहीं लिए गए. लोगों का हम पर विश्वास बना है कि कोई आया है जो हमारे टैक्स के पैसों को बचा रहा है. हमें पता है खजाने का लूटा पैसा कहां पड़ा है, हम वो पैसा निकाल कर जनता की जेब में भरेंगे. इसके अलावा मान ने कहा कि पत्रकार ने पूछा कि आप कमल (BJP) की आंधी को कैसे रोकते हो? मैंने कहा कि कमल "कीचड़" में खिलता है और कीचड़ की सफाई "झाड़ू" करती है और हिमाचल में भी झाड़ू ही कीचड़ साफ करेगी.


New Delhi: मानी गई पीएम मोदी की सलाह, हर रविवार सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खुलेगी Pragati Maidan Tunnel