Delhi News: दिल्ली में एक जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे फ्री, सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान
Delhi: दिल्ली में एक जनवरी से 450 तरह की मेडिकल जांच फ्री में होगी. केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में यह जांच फ्री में होगी. वहीं अभी तक 212 तरह की जांच फ्री में हो रही है.
![Delhi News: दिल्ली में एक जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे फ्री, सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान Delhi CM Arvind Kejriwal announced 450 types of medical tests free from 1 January Delhi News: दिल्ली में एक जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे फ्री, सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/b48f8a8cd3531fc082cf4f13ecc117811671068075252489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने एक जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की मेडिकल जांच फ्री उपलब्ध कराएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से उन लोगों को मदद मिलेगी, जो निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 मेडिकल जांच फ्री उपलब्ध कराती है.
अधिकारियों ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 और जांच फ्री उपलब्ध कराने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बाद में घोषणा कर एक बयान साझा किया है. बयान में हालांकि, लोगों को मुफ्त में उपलब्ध होने वाली नई जांच के नामों का जिक्र नहीं किया गया है. केजरीवाल ने कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो. यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी.
सीएम ने जानकारी दी
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, "सभी को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराना हमारा मिशन है, चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो. स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं बहुत महंगी हो गई हैं. कई लोग निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी. यह सुविधा दिल्ली के लोगों के लिए होगी."
एक जनवरी से मिलेगा लाभ
‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ की वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे क्लीनिक में लोग 200 से ज्यादा जांच करा सकते हैं. इनमें मल-मूत्र संबंधी जांच, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, सीबीसी, प्लेटलेट काउंट आदि जांच शामिल हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक बयान में कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के निवासियों के लिए 450 प्रकार की जांच को फ्री करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के लोग अगले साल एक जनवरी से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Cyber Attack: भारत में लगातार बढ़ रही साइबर हमलों की संख्या, इस साल नवंबर तक सामने आए इतने लाख मामले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)