बहादुरी की मिसाल कायम करने वाले शहीद ASI Shambhu Dayal के परिवार को मिलेगा 1 करोड़, CM केजरीवाल ने किया ऐलान
Delhi News: शहीद ASI शंभू दयाल के आरोपी को लगातार फांसी देने की मांग की जा रही है. वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर शहीद के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता देने का फैसला किया है.
Delhi News: बीते 4 जनवरी को दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात ASI शंभू दयाल एक स्नैचर को पकड़ने के दौरान उसके द्वारा किए गए चाकू से हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद बीएलके अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना ने राजधानी के लोगों के साथ साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और दिल्ली सरकार को भी झकझोर कर रख दिया है.
शहीद ASI शंभू दयाल को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
आज दिल्ली सरकार की तरफ से सीएम केजरीवाल ने शहीद शंभू दयाल (Martyr ASI Shambhu Dayal) के परिवार को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि के रूप में देने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक अकाउंट सोशल मीडिया पर दी है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहीद शंभू दयाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि देने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस द्वारा ASI शंभू दयाल को ट्विटर अकाउंट पर दी गई श्रद्धांजलि (Tribute) को रिट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि - "जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभू जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की, वे शहीद हो गए हमें उन पर गर्व है. उनकी जान की कोई कीमत नहीं पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड रुपए की सम्मान राशि देंगे.
लोगों ने की आरोपी को फांसी देने की मांग
अक्सर दिल्ली या देश में होने वाले क्राइम को लेकर आम जनता पुलिस को जमकर कोसती है. हर तरह से पुलिसवाले सॉफ्ट टारगेट बनते हैं. लेकिन अपने फर्ज के लिए जान भी न्योछावर करने वाले ASI शंभू दयाल को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपराधियों के लिए आक्रोशित दिख रहे है. सोशल मीडिया पर ASI शंभू दयाल पर हमले का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: