Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम चलाने का ऐलान किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि हम उन युवाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू करने जा रहे हैं, जिनके पास कम्यूनिकेशन स्किल्स की कमी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को संचालित करेगी. सीएम ने कहा कि छात्र की अंग्रेजी बोलने की क्षमता में सुधार होने से उसे नौकरी मिलने की संभावना भी अधिक रहेगी.


 प्रदेशभर में खोले जाएंगे 50 सेंटर- केजरीवाल


केजरीवाल  ने बताया कि इसके लिए पूरे दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे. पहले चरण में एक साल में 1 लाख बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद इस कोर्स का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कोर्स की अवधि 3-4 महीने की होगी जिसमें 18-35 साल के युवा भाग ले सकते हैं.


बिल्कुल फ्री होगा कोर्स- CM केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल कहा कि यह कोर्स बिल्कुल फ्री होगा. इसके लिए कोई फीस नहीं वसूली जाएगी. हालांकि इसके लिए सिक्योरिटी के तौर पर युवाओं से 950 रुपए लिए जाएंगे, जो कोर्स पूरा होने पर उन्हें वापस कर दिये जाएंगे.


युवाओं को मिलेंगे नौकरी के बेहतर मौके- केजरीवाल


केजरीवाल ने इस कोर्स का ऐलान करते हुए कहा कि गरीबों, लोअर मिडिल और मिडिल क्लास के बच्चों का हाथ अंग्रेजी में तंग होता है और इस वजह से नौकरी मिलने में उनको दिक्कत होती है. हम नहीं चाहते हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में दूसरे बच्चों से कमजोर हों तो दिल्ली सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम लेकर आए हैं. उनको अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे. 


यह भी पढ़ें:


CM Arvind Kejriwal पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाया ये आरोप, पूछा- क्या मनीष सिसोदिया की भी याददाश्त जाने वाली है?


Delhi Rain Update: दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश, शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?