CM Arvind Kejriwal On Water Supply: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र से दिल्ली को 1300 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) पानी उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे शहर में लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने पटपड़गंज (Patparganj) गांव में 1.1 करोड़ लीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) शहर में पानी की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश कर रही है.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली की आबादी करीब 80 लाख थी, तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था. अब भी यहां उतना ही पानी मिल रहा है, जबकि आबादी अब तीन गुनी होकर 2.5 करोड़ हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र से दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराया जाता है, तो हम शहर के प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करेंगे.


उत्तर प्रदेश और हरियाणा से मुहैया कराया जा सकता है पानी 


एक मिलियन गैलन में 37,85,412 लीटर पानी होता है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पानी मुहैया कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसके लिए काम करेगी. 


कुछ इलाकों में 12 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति


इस बीच दिल्ली जल बोर्ड अपनी जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा है. इसके तहत दिल्ली के पटेल नगर बूस्टर पंपिंग स्टेशन और आरपीएफ (RPF) कैंप पुराने रोहतक रोड पर इंटरकनेक्शन का काम चल रहा है. इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में कल शाम यानी 30 जनवरी की शाम से 31 जनवरी की सुबह तक जलापूर्ति बाधित रहने वाली है. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पहले सूचना दी गई है और लोगों से पानी बचाकर रखने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें :-Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे नहीं होगी पानी की सप्लाई, इमरजेंसी में इस नंबर पर करें कॉल