राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) के नए उपराज्यपाल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. मौजूदा उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) के कार्यकाल के पांच साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने 31 दिसंबर 2016 को कार्यकाल संभाला था. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि क्या लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल (Praful Patel) को दिल्ली का अगला एलजी (LG) बनाया जा रहा है?


लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल का जिक्र करते हुए उठाया सवाल


केंद्र शासित प्रदेश के नए उपराज्यपाल की चर्चाओं के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर सवाल किया है कि लक्षद्वीप के प्रशासक, प्रफुल्ल पटेल, केंद्र शासित प्रदेश के नए उपराज्यपाल बनने जा रहे हैं?



Delhi Police: काला जठेरी गैंग के दो शार्प शूटर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाई-बहन का किया था मर्डर


 


दिल्ली के सीएम ने इस बाबत एक ट्वीट किया हैं. ट्वीट में सवाल करते हुए सीएम ने पूछा- क्या लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को दिल्ली का अगला उपराज्यपाल बनाया जा रहा है?


एक नजर प्रफुल पटेल के राजनीतिक परिचय पर


प्रफुल पटेल लक्षद्वीप के उपराज्यपाल हैं, पटेल गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं, पिछले साल लक्षद्वीप में प्रफुल पटेल के कई कदमों का विरोध किया गया था. यहां तक कि उन्हें वापस बुलाये जाने तक की मांग उठाई गई थी. बता दें कि पटेल को दिसंबर 2020 में लक्षद्वीप का प्रशासक बनाया गया था. 


उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले के रहने वाले हैं प्रफुल पटेल. बता दें कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब प्रफुल पटेल को दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव का प्रशासक बनाया गया था.


इसे भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के नाम बड़ी उपलब्धि, एशिया-पैसिफिक में चुना गया सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा