AAP की राष्ट्रीय परिषद बैठक में CM केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Delhi News: आप (AAP) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि उनकी पार्टी ने रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई थी, पार्टी तीन मुद्दों पर केंद्र को अपनी सिफारिशें सौंपेगी.
AAP National Council Meet: आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक की और राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा की. इस बैठक में आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. AAP की राष्ट्रीय परिषद बैठक को लेकर आप नेता गोपाल राय ने कहा कि आप ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक की जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा की. गोपाल राय ने कहा कहा कि पार्टी इन तीन मुद्दों पर केंद्र को अपनी सिफारिशें सौंपेगी.
गोपाल राय ने कहा AAP की राष्ट्रीय परिषद बैठक में तीन प्रस्ताव हुए हैं, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए चाइना से बढ़ता आयात/व्यापार बंद किया जाए. दूसरे नंबर पर महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार व्यावहारिक, ठोस कदम उठाए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बेरोजगारी है जिसके लिए रोजगार नीति बने, बिना पेपर लीक के सरकारी भर्तियां सुनिश्चित हों. इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा कि इस बैठक में सांसद संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाने को मंजूरी दी. देशभर में संगठन निर्माण के काम में तेजी लाई जाएगी, जिन राज्यों में चुनाव है वहां प्राथमिकता के आधार पर फोकस करेंगे.
सीएम केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के जवान चाइना की सीमा पर डट कर सामना कर रहे हैं. चीन के साथ $95 बिलियन का व्यापार हो रहा है. केंद्र की क्या मजबूरी है कि वो चीन से व्यापार बढ़ाती जा रही है? मैं देश से चीन के समान का बॉयकट करने की अपील करता हूँ हम भारत में बना समान खरीद लेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारतीय को भगा रहे हो और चाइना वालों को गले लगाते हो! चाइना से आने वाला 90% माल भारत में बन सकता है. उद्योगपति देश छोड़कर जा रहे हैं, पिछले 5–7 साल में 12.5 लाख लोग देश छोड़कर गए. उद्योगपतियों के पीछे CBI-ED छोड़कर, चोर-उचक्कों को पार्टी में लेते हैं.
AIIMS साइबर अटैक मामले में CBI को लेटर, इंटरपोल से मांगे जाएंगे चीनी हैकर्स के IP एड्रेस