Arvind Kejriwal On ED Summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी की ओर से जारी समन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा है कि आप जितने समन भेजेंगे हम उतने ही स्कूल खोलेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आप को अपना धर्म निभाना चाहिए और मैं अपना धर्म निभाउंगा.
सोशल मीडिया अकाउंट X पर उन्होंने बताया कि विधान सभा में मैंने ऐलान किया है कि अभी तक मुझे प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 8 समन भेजे गए हैं और मैंने दिल्ली में आठ और नये स्कूल बनाने का फैसला किया है. विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को भी याद किया. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले साल सिसोदिया ही बजट पेश करेंगे.बता दें कि ईडी की ओर से कई समन दिए जाने के बाद भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं.
जितने समन भेजोगे, उतने स्कूल खोलेंगे-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, ''तुम जितने समन भेजोगे, मैं उतने स्कूल बनाऊंगा. तुम अपना धर्म निभाओ, मैं अपना धर्म निभाऊंगा. आज विधान सभा में मैंने एलान किया कि अभी तक मुझे ED के आठ समन आये हैं। दिल्ली में आठ और नये स्कूल बनाये जाएंगे.''
8 समन के बावजूद पेश नहीं हुए केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से संबंधित मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की अर्जी पर ये समन भेजा गया है. अदालत ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है. बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब तक 8 समन जारी कर चुकी है. दिल्ली के सीएम ने हर बार ईडी के समन को अवैध करार देते हुए पेश होने से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें: