Delhi: 'अब भगवान इनपर झाड़ू चलाएगा', दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला
Chandigarh Mayor Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इनके पाप का घड़ा भर गया है, अब भगवान इनपर झाड़ू चलाएगा.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि अक्सर हमलोग सुना करते थे कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ करती है, वोटों की चोरी करती है. ईवीएम में हेरा-फेरी करती है, फर्जी वोट पड़वाती है. अब देश की सबसे बड़ी पार्टी वोटों की चोरी करते हुए पकड़ी गई है. उन्होंने कहा कि 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है तो ऊपर वाला धरती पर आता है. इनके पाप का घड़ा भर गया है. अब भगवान इनपर झाड़ू चलाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ में हमारी पार्टी का मेयर बने या बीजेपी का मेयर बने हमें कोई फर्फ नहीं पड़ता, पार्टियां आती-जाती रहती हैंस लेकिन देश के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर चुनाव में खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी मेयर जैसे छोटे चुनाव में इतनी बड़ गड़बड़ कर सकती है तो लोकसभा में पता नहीं क्या करेगी. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता के लिए देश को बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रिसाइसिंग ऑफिसर को एजेंट बना दिया है.
पंजाब मुख्यमंत्री ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इनका बस चले तो इलेक्शन ही ना होने दें. अगर इलेक्शन कोर्ट के जरिए करवा भी ली तो देख लीजिए, उसका रिजल्ट कैसे निकलता है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोकसभा और राज्यसभा में भी होता है तो इतना पैसा खर्च करने की क्या जरूरत है देश में इलेक्शन करवाने के लिए ऐसे ही तानाशाह घोषित कर दो. सीएम मान ने कहा कि अगर 2024 में ये दोबारा आ गए तो बाद में इलेक्शन नहीं होगा. पीएम मोदी फिर आजीवन रहेंगे.
यह भी पढ़ें: BJP नेता का दिल्ली के सीएम पर निशाना, पूछा- ED का समन अवैध है तो अदालत में क्यों नहीं गए केजरीवाल?