Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से बाहर आने के बाद पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति बदल दी. मुझे जेल से चिट्ठी लिखने पर धमकी दी गईं. 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, "उनकी साजिश हमारे चट्टान जैसे हौसलों को नहीं तोड़ पाईं. जेल में भेजने के बाद फिर से आपके बीच में हैं. हम देश के लिए यूं ही लड़ते रहेंगे. बस आप सब लोगों का साथ चाहिए."






मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को काफी आक्रामक मूड में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम पद से दो दिन बाद इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि दिल्ली का सीएम जमानत पर हैं. वो सीएम रहते हुए भी कोई काम नहीं कर पाएंगे. 


'सीएम की कुर्सी पर चुनाव के बाद बैठूंगा'


उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने क्या आदेश दिया उसे छोड़िए. क्या इससे पहले बीजेपी वालों ने, हमें काम करने दिया क्या? क्या उन्होंने काम में बाधा डालने में कोई कसर छोड़ी. अब मैं, कहता हूं सीएम की कुर्सी पर चुनाव के बाद ही बैठूंगा.


'महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराने की मांग'


उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं दिल्ली में महाराष्ट्र के साथ फिर से विधानसभा चुनाव कराने की मांग करता हूं. चुनाव होने तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. हमारे साथी मनीष सिसोदिया का भी यही कहना है. तब तक दिल्ली का सीएम कोई और होगा. 


इससे आगे उन्होंने कहा कि मैंने, ईमानदारी से कभी समझौता नहीं किया. अगर आप लोगों को लगता है कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है तो आप लोग मेरा साथ दीजिए. मैं, आप के लिए संघर्ष करता रहूंगा.


आज मैं जनता से पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार! अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा.


दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर्स 2024-25 का आगाज, सामने आये नए-नए आइडियाज