Arvind Kejriwal Birthday: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें हजारों बधाई के संदेश मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी सुबह-सुबह ही केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है. हरियाणा के हिसार में 16 अगस्त 1968 को जन्मे केजरीवाल के बचपन का नाम बड़ा खास था. दरअसल उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था, तो ऐसे में उनके माता-पिता ने उनका नाम कृष्ण रखा था. उनके माता का नाम गीता देवी और पिता का नाम गोविंद राम केजरीवाल है.


आदमी आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज मंगलवार को जन्मदिन है, तो इस मौके पर पीएम मोदी ने भी अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम ने जन्मदिन की बधाई देने के दौरान लंबी उम्र के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना की है. वहीं, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री ने बधाई देने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया है.


राजनीति में आने से पहले थे सरकारी अधिकारी


फिलहाल दिल्ली के मुखिया केजरीवाल राजनीति में आने से पहले सरकारी अफसर थे. उन्होंने बतौर अधिकारी देश सेवा की है. इसके बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद अन्ना आंदोलन में शामिल हुए और फिर आम आदमी पार्टी बनाई. अरविंद केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता केजरीवाल है. राजनीति में उतरे केजरीवाल ने पहले दिल्ली और फिर पंजाब में आम आदमी पार्टी को जिताकर बड़ी सफलता अपने नाम की. भोजन के मामले में शुद्ध शाकाहारी अरविंद केजरीवाल सालों से ‘विपश्यना' (एक योग पद्धति) का अभ्यास कर रहे हैं.


Delhi News: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर अब बिना डॉक्यूमेंट्स दिखाए होगी एंट्री, बस करना होगा ये काम


रंगमंच की दुनिया से केजरीवाल का खास नाता


कहा जाता है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रंगमंच और अभिनय के भी बेहद शौकीन हैं. आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान वे अभिनय में काफी एक्टिव रहे थे. दिल्ली में सरकार बनने के बाद उन्होंने थिएटर को लेकर कई काम किए हैं. अब दिल्ली में हर साल थिएटर फेस्टिवल आयोजित हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले अरविंद केजरीवाल की पहल पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर एक संगीतमय नाटक का भी मंचन किया गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, 15 और 2020 में ऐतिहासिक जीत के साथ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाई. हाल की में 2022 वे पंजाब विधानसभा चुनावों में उनकी आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की और भगवंत मान राज्य के मुख्यमंत्री बने.


Delhi Crime: दिल्ली अपराध की राजधानी भी बनती जा रही है, साल के पहले छह महीनों में हुई लूट की पांच हजार से अधिक वारदातें