Delhi CM Arvind Kejriwal called on President Droupadi Murmu: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात में दिल्ली के सीएम ने भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को पदभार ग्रहण किया था.
राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था. लेकिन चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को जीत मिली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने द्रौपदी मुर्मू की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा था, "देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ."
Delhi PNG Price: दो सप्ताह के भीतर दिल्ली-एनसीआर में दोबारा बढ़े पीएनजी के दाम, जानें- नई कीमतें
उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी APP
उपराष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी. एनडीए की तरफ से जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं. कल यानी 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है. विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की है.
80 साल की मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. जगदीप धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है.
संसद भवन में मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इसके तुरंत बाद मतों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी द्वारा देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. उपराष्ट्रपति के रूप में एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे.