Delhi: सीएम केजरीवाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, पदभार ग्रहण करने पर दी बधाई
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करके उन्हें पदभार ग्रहण की बधाई दी.
Arvind Kejriwal Called on Jagdeep Dhankhar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की ही, इस मुलाकात की उपराष्ट्रपति सचिवालय ने तस्वीरें शेयर की हैं. जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था. इस मुलाकात को लेकर उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उपराष्ट्रपति निवास में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है.
इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा आज उप-राष्ट्रपति निवास में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी.
Called on Hon'ble Vice President Shri Jagdeep Dhankhar ji at Upa-Rashtrapati Nivas today. Congratulated him on assuming office as the 14th Vice President of India. https://t.co/e9cLJe5ts4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2022
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से आज बुधवार को कई नेताओं ने मुलाकात की. जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन,कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक, एआईएडीएमके के नेता थंबी दुरई और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी शामिल हैं.
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को समर्थन करते हुए वोट दिया था. हालांकि इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जीत हुई थी. उपराष्ट्रपति चुनाव संसद भवन में 6 अगस्त को हुआ था और इस चुनाव का रिजल्ट इस दिन ही जारी हो गया था. जगदीप धनखड़ को 528 वोट और विपक्ष की मार्ग्रेट अल्वा को 182 वोट मिले थे. उपराष्ट्रपति चुनाव में धनखड़ ने अल्वा को 346 वोटों के अंतर से हराया था. देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त को शपथ ली थी.
Delhi News: चाइनीज मांझे ने काटे बेजुबानों के पर, 15 अगस्त के दिन करीब 200 पक्षी हुए घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

