Delhi सीएम Arvind Kejriwal ने रोजगार बजट को बताया ऐतिहासिक, 5 साल के भीतर 20 लाख नौकरियों देने का किया वादा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोजगार बजट के ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आप सरकार पांच सालों के भीतर 20 लाख नौकरियों का सृजन करेगी.
Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा था कि, "कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमानदारी और मानवता ‘आप’ पार्टी की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं और यह मेरी सरकार द्वारा पिछले सप्ताह पेश किए गए 2022-23 के “रोजगार बजट” में परिलक्षित होता है."केजरीवाल ने आप सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसमें कोई साधारण दस्तावेज नहीं थे और यह पहली बार हुआ है जब स्वतंत्र भारत में किसी सरकार ने पांच साल के भीतर 20 लाख नौकरियों के सृजन का प्रस्ताव देने का साहस किया है.
केजरीवाल ने बीजेपी पर कई परियोजनाओं को ठप करने का आरोप लगाया
वहीं विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बजट पर हुई बहस का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने बीजेपी (BJP) पर विभिन्न परियोजनाओं को ठप करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में आप सरकार के कार्यों ने शासन पर देशव्यापी बातचीत शुरू की है. जिस तरह अन्य सरकारों ने स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों और मुफ्त बिजली में हमारे काम की नकल की है, वे भी रोजगार पैदा करने के लिए मजबूर होंगे."
रोजगार केंद्रित बजट से पूरे भारत के युवा खुश
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के रोजगार केंद्रित बजट से पूरे भारत के युवा खुश हैं. उन्होंने कहा, "वे यह देखकर खुश हैं कि सरकारें नौकरियों के बारे में बात करती हैं. किसी भी सरकार ने कभी 20 लाख नौकरियों के बारे में बात नहीं की, भले ही चुनाव नजदीक हों."
दिल्ली के सीएम बनकर र शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार करने का मौका मिला
अपने उन दिनों के बारे में बात करते हुए जब उन्होंने एक आईआरएस अधिकारी के रूप में अपनी गद्दीदार नौकरी छोड़ दी थी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एक झुग्गी, सुंदर नगरी में काम करना शुरू कर दिया था केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बच्चों के स्कूल छोड़ने और सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी को देखकर दुख हुआ. उन्होंने कहा कि जब वे दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तो भगवान ने उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार का मौका दिया.
केजरीवाल ने कहा कि, "मैंने गरीबों के लिए राशन का रिसाव देखा और इस तरह घर-घर डिलीवरी का विचार आया. मुझे खेद है कि सबके सामने मिन्नत करने के बावजूद, मुझे दिल्ली में इस योजना को लागू करने की अनुमति नहीं दी गई. लेकिन मुझे खुशी है कि यह अब पंजाब में किया जा रहा है. ”
दिल्ली में बेघर बच्चों के लिए एक पूर्ण आवासीय स्कूल योजना बनाई गई है
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि यह उनकी पार्टी का मानवीय पक्ष है कि दिल्ली में बेघर बच्चों के लिए एक पूर्ण आवासीय स्कूल की योजना बनाई गई जहां वे सम्मान के साथ शिक्षा प्राप्त कर सकें और उनके मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक विकास का ध्यान रखा जा सके. उन्होंने कहा, "हम उन्हें प्रशिक्षित और कुशल बनाना चाहते हैं. वे हमारे लिए ओलंपिक पदक भी जीत सकते हैं."
बीजेपी और कांग्रेस के घोटालों की लंबी लिस्ट है- केजरीवाल
वहीं केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि है और वह अपनी अंतिम सांस तक इसे "सशक्त बनाने और इसके उत्थान" के लिए काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद 75 वर्षों में पहली बार किसी पार्टी ने ऐसी सरकारें बनाई हैं जो जन कल्याण की बात करती है.इस बात पर जोर देते हुए कि भ्रष्टाचार को देशद्रोह माना जाना चाहिए, केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ घोटालों की एक लंबी सूची है. उन्होंने कहा, "इन दोनों दलों ने रक्षा बलों को भी नहीं छोड़ा. कांग्रेस ने बोफोर्स घोटाला किया और इन लोगों (भाजपा) ने राफेल घोटाला किया."
ये भी पढ़ें