PAC के बाद CM केजरीवाल ने कल बुलाई AAP विधायकों की बैठक, नेताओं को मिले 'ऑफर' पर होगी चर्चा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कल 25 अगस्त को पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. ये बैठक सीएम आवास पर होगी. बुधवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई.
Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक हुई. कल दिल्ली के सीएम ने पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है. ये बैठक कल 25 अगस्त सुबह 11 बजे होगी और इसमें आप नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई और विधायकों के कथित तौर दिल्ली सरकार को बेदखल करने के प्रयास पर चर्चा होगी. पार्टी विधायकों की ये बैठक सीएम आवास पर होगी.
बुधवार को आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि उनके नेताओं को खरीदने की बीजेपी कोशिश कर रही है. आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
Delhi CM Arvind Kejriwal calls a meeting of all AAP MLAs at his residence at 11am tomorrow regarding the discussion on the current political scenario and ED, CBI raids on AAP leaders and BJP allegedly attempting to overthrow the Delhi government
— ANI (@ANI) August 24, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/xJEodKyjf1
पीएसी की बैठक से पहले संजय सिंह ने दावा किया, “ उन्हें (चार विधायकों को) पेशकश की गई है कि अगर वे बीजेपी में शामिल होते हैं तो उन्हें 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और अगर वे अपने साथ अन्य विधायकों को लेकर आते हैं तो उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.” राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘उन्होंने (बीजेपी नेताओं ने) हमारे विधायकों से कहा कि अगर वे बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करते हैं, तो उन्हें भी झूठे मामलों, सीबीआई और ईडी का सामना करना पड़ेगा जैसे (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया सामना कर रहे हैं.’’
Noida Twin Tower Demolition: नोएडा के ट्विन टावर को गिराने में कितना आएगा खर्च? यहां जानें
Delhi Weather Update: अगस्त में दिल्ली वासियों को नहीं भिगाएंगे बादल, मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान