Delhi Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो लगातार जोरशोर से आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं. इसी क्रम में आज शनिवार (18 मई) को सीएम अरविंद केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली से आप उम्मीदवार महाबल मिश्रा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे.


इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 4 जून को देश में पीएम मोदी और बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा है.






'4 जून को नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार'
अपने संबोधन के दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 25 मई को दिल्ली में और 1 जून को पंजाब में लोकसभा चुनाव है. इससे पहले ये लोग चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल मैं चुनाव प्रचार के लिए मुंबई में थे. इससे पहले भिवंडी, लखनऊ सहित पूरे देश भर में लगातार घूम रहा हूं. 4 जून को देश में मोदी जी की सरकार नहीं बन रही है, मुझसे लिखवा लो. 


'महंगाई और बेरोजगारी से लोग दुखी'
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश के लोग बीजेपी से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, इससे लोग दुखी हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इनती कम सीटें आएंगी कि उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.


इंडिया गठबंधन के तहत वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी के तौर पर महाबल मिश्रा चुनावी रण में हैं. आप प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को दिल्ली में होने वाले चुनाव के दिन सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने इस दौरान प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.


ये भी पढ़ें: 'जिसको झांसी की रानी कहते थे, उसके लिए...', स्वाति मालीवाल केस में BJP का CM केजरीवाल पर हमला