Arvind Kejriwal congratulate Tejashwi Yadav on becoming father: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) के पिता बनते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें इसकी बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को खूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद. ईश्वर आपके परिवार को सदा खुश रखें.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर चैत्र नवरात्र के छठे दिन एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बच्ची को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर दी है. साथ ही अपने एक एक ट्वीट में तेजस्वी यादव ने भी लिखा है कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है.
बनकर नन्हीं परी मेरे घर मेहमान आई है: रोहिणी आचार्य
वहीं तेजस्वी यादव के पिता बनने पर रोहिणी आचार्य ने बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है. दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है. एक अन्य ट्वीट में लिखा - आज किलकारी गूंजी है मेरे घर. आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने. तेजस्वी यादव पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पब्लिक डोमेन में आते ही काफी संख्या में लोग तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं.
आरजेडी नेताओं में खुशी का माहौल
तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने इस बात की पुष्टि सोमवार सुबह अपने एक ट्वीट से की. रोहिणी के ट्वीट के करीब छह मिनट बाद तेजस्वी यादव का ट्वीट आज सुबह 9 बजकर 53 पर आया. पब्लिक डोमेन में ये जानकारी आने के बाद लालू परिवार के साथ आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी खुशी का माहौल है.