Oscar Award 2023:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind kejriwal) ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) और फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR ) के ऑस्कर (Oscar Award) जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए कहा कि यह हर भारतीय (Indian) के लिए गर्व का पल है. भारतीय फिल्म (Indian film) ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘ भारतीय फिल्म जगत के साथ साथ पूरे देश के लिए यह गर्व का पल है. अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई. ’’ अरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरी ट्वीट में कहा कि, ‘‘ ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को ऑस्कर जीतने के लिए बेहद बधाई. आप सभी ने हर एक भारतीय को गौरवान्वित किया है.’’ बता दें कि यह ​फिल्म कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता. 


 






भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा


आपको बता दें कि मंगलवार का दिन भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही गर्व का दिन है. ऐसा पहली हुआ कि ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में पूरी तरह से भारत में बनी दो फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की. एक तरफ फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजल सॉन्ग की कैटेगरी में जीत हासिल की है तो दूसरी तरफ डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफैंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब जीता है.


यह भी पढ़ें: Anti Encroachment Drive: दिल्ली में आज फिर गरजेगा बुलडोजर, इन इलाकों में बने अवैध मकान होंगे ध्वस्त, दिल्ली पुलिस अलर्ट