Delhi Mundka Fire: राजधानी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से भयंकर हादसा हो गया. इस घटना में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना शाम करीब चार बजकर करीब 40 मिनट हुई, जिसके बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. 


'घटना से आहत हूं' 
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "इस दुखद घटना के बारे में जानकर हैरान और आहत हूं. मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करे." 




'परिवारों के प्रति मेरी संवेदना'
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी आग की इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में लगी भीषण आग. आग पर काबू पाया, 20 शव बरामद परिवारों के प्रति मेरी संवेदना."


 






जान बचाने के लिए कूदे लोग
दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि कुछ लोग इमारत से कूद गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में अब तक 26 लोगों की जान चली गई है. 


कंपनी का मालिक गिरफ्तार
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीन मंजिला वाणिज्य इमारत में कंपनियों के दफ्तर हैं. डीसीपी के मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय है. पुलिस ने कहा कि कंपनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें


Delhi Fire: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास लगी भयंकर आग, धूं-धूं कर जली तीन मंजिला इमारत, देखें दिल दहलाने वाली तस्वीरें


Delhi Fire Updates: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग, झुलसकर 26 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी