दिल्ली में क्लास रूम बनाने से जुड़े मामले में LG ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट, CM केजरीवाल ने दी ये प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल द्वारा शुरू की गई जांच का इरादा है कि हमें अच्छे काम से रोका जाए.
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में अतिरिक्त क्लास रूम्स के निर्माण में हुई देरी पर मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. मिली जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में सीवीसी जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने में सतर्कता विभाग की ओर से ढाई साल की देरी पर रिपोर्ट मांगी है.
इस रिपोर्ट में परियोजनाओं में अनियमितताएं और प्रक्रियात्मक खामियां पाई गईं. सीवीसी द्वारा सचिव, सतर्कता को 17 फरवरी 2020 को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें आगे की जांच/कार्रवाई के लिए टिप्पणी मांगी गई थी.
सीएम ने जांच पर कही ये बात
अब इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को सीएम ने कहा- अब पता चला है कि उपराज्यपाल स्कूलों की भी जांच कर रहे हैं, सारा कुछ गुजरात के चुनावों के लिए हो रहा है. ये किला कहते थे जो कि अब ढह गया. लोग कह रहे हैं कि आप इनके 27 सालों की जांच कराएंगे इसलिए ये हमारी करा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एलजी ने अब हमारे स्कूलों में भी जांच शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा- वो हमें स्कूलों और अस्पतालों में अच्छा काम करने से रोकना चाहते हैं.
बीजेपी ने मिलकर साजिश की- अरविंद केजरीवाल
इसके अलावा दिल्ली के सीएम ने विधानसभा में कहा- इन(बीजेपी) लोगों ने मिल कर साजिश की है कि दिल्ली की सरकार गिराई जाए. ये दिल्ली की सरकार जब तक खत्म नहीं करेंगे तब तक ये अच्छा काम करते रहेंगे. सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे खिलाफ साथ आ गए. इन लोगों ने मनीष सिसोदिया पर झूठा आरोप लगाया.
उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- कुछ सालों में 277 विधायकों को ये(BJP)खरीद चुकें हैं. दिल्ली में 20 करोड़ का रेट था. अगर 20 करोड़ मे 1 MLA खरीदा है तो 277 विधायकों पर 5,500 करोड़ रुपए खर्च किए. दिल्ली के लिए 800 करोड़ रखे हैं तो कुल 6300 करोड़ रुपए, ये पैसा कहां से आया?
AAP विधायक सोमनाथ भारती का दावा- हनीट्रैप में फंसाने की हुई कोशिश, BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप