Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में रोबोटिक्स लीग 2023 (Robotics League 2023) के शुभारंभ में पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाया और उनके रोबोट्स की प्रशंसा कर कहा कि, आप देश का भविष्य है और जिस तरीके से दुनिया आगे बढ़ रही है. उसको देखते हुए रोबोट आने वाले दिनों की सबसे बड़ी जरूरत होगा.


दरअसल, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'आज  दिल्ली रोबोटिक लीग (Delhi Robotics League) की शुरुआत हुई है. इसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूल हिस्सा ले रहे हैं. देश में पहली बार ऐसा हाईटेक कंपटीशन करवाया जा रहा है. बच्चों ने कई ऐसे शानदार प्रोडक्ट बनाए हैं, जो हम अपने समय में सोच भी नहीं सकते थे. दिल्ली रोबोटिक लीगमें हिस्सा ले रही सभी टीमों और बच्चों को मैं शुभकामनाएं देता हूं.'






हमारे स्कूलों में मिल रही बेस्ट शिक्षा


रोबोटिक्स लीग में पहुंचे दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इस तरह का आयोजन आज तक देश में कहीं नहीं किया गया है. इसमें शामिल होने वाले प्राइवेट और सरकारी स्कूल हैं, जिसमें एसओएस के हमारे ज्यादा स्कूल हैं. हमारी सरकार बनने के आठ साल बाद सरकारी स्कूलों में जो शिक्षा का स्तर है वो कही और नहीं है. हमारे स्कूलों में बेस्ट शिक्षा मिल रही है.


ताकत छिनने के बाद भी हमने इनोवेटिव काम किया- आतिशी


वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर हमला बोते हुए कहा कि, हमारी आधी सरकार है, हमारी ताकत छीन ली गई है, उसके बावजूद हमने इनोवेटिव काम करके दिखाया है. आज ही सीएम केजरीवाल ने रोबोटिक कम्पटिशन की शुरुआत की है. मोहल्ला क्लिनिक, फेसलेस सर्विसेज आदि देने वाली सरकार की इन उपलब्धियों को बीजेपी पचा नहीं पा रही है. इसलिए हाई क्वालिटी रिसर्च फेलोज को हटाकर हमारे काम रोक रहे हैं, लेकिन हम इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे.



यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra: कावड़ियों का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील