Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आज से सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन (Sarai Kale Khan flyover extension) चालू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा​ कि हमारी सरकार तेजी विकास कार्यों पर जोर दे रही है.


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सराय काले खान में 620 मीटर का फ्लाई ओवर बना है. इसके लिए 66 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन यह काम 50 करोड़ में काम पूरा हुआ. इसके निर्माण से आईटीओ से आश्रम की तरफ आने वाले लोगों को राहत मिलेगी. पहले आश्रम में घंटों तक जाम लगते थे, लेकिन अब इसके बनाने के बाद चंदगीराम से आगे धौला कुआं सबवे में रास्ता साफ रहेगा.



8 साल में बने 30 फ्लाइओवर और अंडरपास


30 उन्होंने कहा कि आगे भी हम जाम को देखते हुए स्टडी कर रहे हैं. ताकि दिल्ली को जाम मुक्त किया का सके. पीछले 8 साल में आम आदमी पार्टी ने 30 फ्लाइओवर और अंडरपास बनाए हैं. पिछले 30 साल में जितना काम हुआ उसका 30 पर्सेंट अकेले आम आदमी पार्टी ने किया है. मयूर विहार फेज 1 में एक फ्लाईओवर बनना था 50 करोड़ का. हमने 45 करोड में उस काम को पूरा किया. 


अब दिल्ली में चलेंगी शानदार बसें


सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लिए वगैर कहा कि वह हमारे काम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. फिर भी हम अपने सारे काम कर रहे हैं. पीछले 8 साल में 530 मोहल्ला क्लीनिक बना दिया. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब शानदार बसें चलेगी. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में प्रीमियम बसें चलेंगी. इसके रूप और किराया एग्रीगेटर्स ही तय करेंगे. उन्हें दिल्ली परिवहन विभाग से इसकी केवल इजाजत लेनी होगी.


Sanjay Singh के परिजनों से मुलाकात के बाद राकेश टिकैत बोले- 'केंद्र के खिलाफ जो बोलेगा उसे टारगेट किया जाएगा'