दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार (31 मई) को पीतमपुरा (Pitampura) में 'यूरोपीय मानकों' के अनुसार पुनर्विकसित किए जा रहे सड़क के एक हिस्से का निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारियों को सड़क पर बागवानी से संबंधित कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिए. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में केजरीवाल ने सड़क पर बागवानी से संबंधित कार्य के प्रति नाखुशी व्यक्त की और कहा कि ''इसमें सुधार की जरूरत है.''


500 किलोमीटर की सड़कों का होना है सौंदर्यीकरण


पीडब्ल्यूडी पूरे शहर में 16 सड़क भागों को पायलट परियोजना के आधार पर विकसित कर रहा है, जिसके आधार पर पूरे शहर में इसकी 500 किलोमीटर की सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. पीतमपुरा में ब्रिटानिया चौक से लेकर आउटर रिंग रोड, वेस्ट एन्क्लेव के बीच निरीक्षण के दौरान केजरीवाल ने कहा कि सड़क पर हरियाली ''अच्छी'' नहीं है और इसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह इस हिस्से में हो रहे बागवानी कार्यों से बहुत खुश नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: Satyendra Jain Arrested: अपनी सफाई में बोले सीएम केजरीवाल, 'भ्रष्टाचार को गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं लेकिन रिश्वतखोरी नहीं करेंगे'


क्या कहा सीएम केजरीवाल ने


केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''हम यूरोपीय मानकों के अनुसार दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की 500 किलोमीटर की सड़कों का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं. इसके लिए हम शहर भर में पायलट परियोजना के आधार पर 16 सड़क भागों का विकास कर रहे हैं. इन पायलट परियोजनाओं के सितंबर या अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है. फिर हम एक मॉडल की समीक्षा करेंगे और उसे अंतिम रूप देंगे जो सड़कों के पुनर्विकास के लिए सबसे उपयुक्त होगा.''


यह भी पढ़ें: Delhi News: हाई कोर्ट का दिल्ली के सभी स्कूलों को आदेश- EWS श्रेणी के सीट भरे जाएं