Arvind Kejriwal India No.1 Campaign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) पर नजरें गड़ाए हुए हैं. इसी के तहत उन्होंने हाल ही में'आप' के 'मेक इंडिया नंबर 1' (Make India No.1) अभियान की शुरुआत भी की थी. इस कैंपेन के तहत 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि ये अभियान पांच "लक्ष्यों" द्वारा संचालित होगा - मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं की समानता और सुरक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों की उपज का उचित मूल्य. वहीं अब केजरीवाल ने इस मिशन के लिए एक और नई शुरूआत की है और लोगों से अभियान को सफल बनाने के लिए एक नंबर जारी कर मिस्ड कॉल (Missed Call) करने की अपील की है.
केजरीवाल ने मिस्ड कॉल करने की अपील की
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने भारत को नंबर वन बनाने के लिए एक नंबर पर मिस्ड कॉल देने की अपील की है. उन्होंने लिखा है, “भारत को दुनिया का नम्बर वन देश बनाने के लिए साथ आयें.इस मिशन से जुड़ने के लिए 9510001000 पर मिस कॉल करें. हमें देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है.”
केजरीवाल ने अभियान से बीजेपी-कांग्रेस को भी जुड़ने की अपील की थी
इससे पहले दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मेक इंडिया नंबर 1 अभियान लॉन्च करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि, ““हम भारत को दुनिया का सबसे मजबूत और महान राष्ट्र बनाने के मिशन पर हैं.आइए हम एक साथ आएं और भारत को नंबर 1 बनाएं. ” उन्होंने इस दौरान कहा कि इस मिशन को लेकर वो देश के कोने-कोन में जाएंगे.उन्होंने कहा था कि इसके जरिए वो देश के 130 करोड़ जनता को जोड़ेंगे और उसे एक परिवार की तरह बनाएंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि यह कोई राजनीतिक अभियान नहीं है. उन्होंने इस अभियान से बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दलों को भी जुड़ने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें