(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: 'हम काम करने आए हैं लेकिन वह हमारे काम में टांग...', CM केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
Delhi Politcs: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति करने नहीं बल्कि काम करने के लिए आए हैं लेकिन उनकी सरकार के हर काम में विपक्षी बीजेपी टांग अड़ाती है.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा की खिड़की एक्सटेंशन और पंचशील विहार में सड़कों के निर्माण कार्य से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "हमें कोई भी काम करते हैं उसपर बीजेपी वाले टांग अड़ाते हैं, उन्हें हमारे कार्यों से परेशानी है.''
सीएम केजरीवाल ने कार्य़क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं राजनीति करने नहीं आया हूं मैं काम करने आया हूं, मुझे राजनीति नहीं आती है. हमें काम करने नहीं दिया जाता है. हम कोई भी काम करते हैं उसपर बीजेपी वाले टांग भी अड़ाते हैं. उन्हें हमारे कार्यों से परेशानी है. लेकिन हमें उनसे लड़ना नहीं हैं हमें बस काम करना है.''
हमसे छीन लीं सारी शक्तियां- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने आगे दावा किया, ''हम बहुत मुश्किलों के बीच काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली की सारी शक्तियां चुनी हुई सरकार के पास होंगी...लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही केंद्र सरकार एक अध्यादेश ले आई और हमारी शक्तियां छीन लीं... हम उनसे नहीं लड़ेंगे, हमने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है और फैसला आने तक इंतजार करेंगे और तब तक हमारे पास जो भी शक्ति है, हम लोगों के लिए काम करेंगे.''
दिल्ली की कच्ची कॉलोनी में बनवाई सड़कें- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''ग्रेटर कैलाश विधानसभा की खिड़की एक्सटेंशन और पंचशील विहार में सड़कों, सीवर और पानी की लाइन का काम पूरा हुआ. हमारी सरकार बनने से पहले बीते 70 सालों में केवल 250 कच्ची कॉलोनी में सड़कें बनी थी लेकिन हमारी सरकार ने लगभग सभी कच्ची कॉलोनी में सड़कें बना दी हैं. अब दिल्ली में सरकारी स्कूल के नतीजे प्राइवेट स्कूल से बेहतर आते हैं. दिल्ली में अब मोहल्ला क्लिनिक से स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं. पहले दिल्ली में डिस्पेंसरी हुआ करती थी जिसकी हालत बहुत ख़राब थी लेकिन हमारी सरकार में मोहल्ला क्लिनिक से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं.''
ये भी पढ़ें- MotoGP 2023: कल से ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी रेस का आगाज, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें डिटेल