Delhi News: सीएम केजरीवाल ने की ‘दिल्ली की योगशाला’ की शुरुआत, इस नंबर पर मिसकॉल कर पाएं सलाह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को प्रशिक्षित शिक्षकों के दिशानिर्देश में योग करने में मदद करना है.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को प्रशिक्षित शिक्षकों के दिशानिर्देश में योग करने में मदद करना है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मोबाइल फोन नंबर जारी किए जिनपर लोग मिस कॉल देकर प्रशिक्षित योग शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर ‘दिल्ली की योगशाला’ के नाम से वेबसाइट भी लांच की गई. दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू)में आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, ‘‘25 लोगों का समूह इस नंबर पर मिस कॉल कर सकता है और दिल्ली सरकार उन्हें शिक्षक उपलब्ध कराएगी. उन्हें योग करने के लिए केवल स्थान चिह्नित करना होगा जैसे पार्क या सामुदायिक सभागार.’’
सीएम ने कहा, "योग से आत्मा,मन और शरीर स्वस्थ रहता है. योग के शिक्षक हम देंगे, अगर आप 25 लोग इकट्ठा होते हैं तो आप हमें इस नंबर 9013585858 पर मिस्ड कॉल दीजिए और आप जहां भी योग करना चाहे वहां कर सकते हैं. शिक्षक का कोई खर्चा नहीं होगा. हमारे लगभग 400 शिक्षक तैयार हो चुके हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी से किया जाएगा."
आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने बताया कि ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम जनवरी में डीपीएसआरयू की ओर से प्रशिक्षित 400 शिक्षकों के साथ शुरू होगी और उम्मीद की जा रही है कि कम से कम 20 हजार लोग उनके मार्गदर्शन में योग की शुरुआत करेंगे.’’गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने शहर के निवासियों के लिए मुफ्त में योग की कक्षाएं चलाने की योजना इस साल के शुरू में बनाई थी और वर्ष 2021-22 के बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि उनकी सरकार की मुफ्त पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक जैसे पहलों की तरह ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को भी अन्य राज्य अपनाएंगे.
ये भी पढ़ें: