Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) ने कमर कस ली है. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर सोमवार को एक हाई लेवल मीटिंग की. उन्होंने अधिकारियों से दिल्ली के हर घर में साफ पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा. इस बैठक में पानी के सोर्स का जायजा लिया गया. ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए एसटीपी पर बात हुई. इसके साथ ही उत्तर और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए पानी का नया इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट तैयार करने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में दिल्ली के हर घर तक पानी का कनेक्शन (Water Connection) देने पर भी बात हुई. सीएम ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया. बता दें कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में नए वाटर कनेक्शन लगाए जाएंगे. वहां कनेक्शन शुल्क नहीं देना होगा. 


सीएम ने बैठक में पानी की बर्बादी रोकने को भी कहा. उन्होंने कहा कि पानी बर्बाद करना सबसे बड़ा अपराध है. उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई के काम में देरी न की जाए. इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, मुख्य सचिव और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. 


पाएं लेट पेमेंट सरचार्ज की 75% छूट
वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा है कि, दिल्ली जल बोर्ड उपभोक्ताओं को दे रहा है पानी के बकाया बिलों के लेट पेमेंट सरचार्ज में 75% की बड़ी छूट. इस छूट से पानी के बिल की राशि कम होने से आपको होगी पैसों की बचत. छूट और बचत के लिए जल्दी कीजिए भुगतान. एक ट्वीट में यह भी कहा है कि, पानी के बकाया बिलों का तुरंत भुगतान करने पर पाएं लेट पेमेंट सरचार्ज  की 75% छूट. समय पर भुगतान करने से उपभोक्ताओं और दिल्ली जल बोर्ड के भरोसे की डोर होगी मजबूत. 


गर्मियों में कई इलाकों में जल संकज
बता दें कि गर्मियों का मौसम आते ही दिल्ली में पानी की समस्या बढ़ जाती है. कई दिनों तक लोगों को बिना पानी के रहना पड़ता है और टैंकर से पानी की सप्लाई करनी पड़ती है. ऐसे में सरकार इसके लिए पहले से ही तैयारी में लगी है. दूसरे राज्यों से पानी की सप्लाई कम हो जाने की वजह से भी दिल्ली में जल संकट की स्थिति आ जाती है. गर्मियों में पानी की खपत बढ़ना भी इसके कमी की एक बड़ी वजह है.


MCD Budget 2023: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद MCD को जल्द मिलेगा मेयर, जानें- कब तक पेश हो सकता है शेष बजट?