Delhi Chhath Puja 2021: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईस्ट किदवई नगर जाकर छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के कारण बहुत सारी परेशानियां थीं लेकिन छठी मईया के आशीर्वाद से हम छठ मना रहे हैं. सबके सुख की कामना कीजिए, चाहे हमारी पार्टी के हों या दूसरी पार्टी के हों. ये वक़्त राजनीति करने का नहीं है. सीएम ने कहा कि वे विरोधियों के भी सुख की कामना करता हैं.
10 दिनों के अंदर हम डेंगू को कंट्रोल कर लेंगे- सीएम
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अभी कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है इसलिए सावधानी बरतें. इस बार डेंगू के मामले ज़्यादा आए हैं. मौसम बदल रहा है. मुझे उम्मीद है कि हफ्ते-10 दिन के अंदर हम डेंगू को नियंत्रित कर देंगे." बता दें कि दिल्ली में अभी तक 2700 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में यमुना नदी के किनारे इस बार छठ मनाने की अनुमति नहीं दी गई. इसको लेकर खूब राजनीति देखने को मिल रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने यमुना की गंदगी को छुपाने के लिए छठ की इजाजत नहीं दी. वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार ने 800 से ज्यादा घाटों की व्यवस्था की है.
उधर आज कालिंदी कुंज में यमुना नदी से झाग हटाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 15 नावें तैनात करने के एक दिन बाद विभिन्न एजेंसियों ने झाग को दूर करने के लिए बांस के जाल लगाए और पानी का छिड़काव किया. ये झाग नदी के पानी की खतरनाक गुणवत्ता का संकेत हैं. अधिकारियों ने माना है कि झाग की समस्या तब तक बनी रहेगी जब तक दिल्ली में जल-मल शोधन संयंत्रों (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) को नए मानकों के अनुरूप ‘अपग्रेड’ नहीं कर दिया जाता. दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि झाग को खत्म करने के लिए पानी के छिड़काव के निर्देश जारी किए गए हैं क्योंकि 'कोई अन्य अल्पकालिक उपाय कारगर नहीं हो पाएगा.' उन्होंने कहा, 'पानी के छिड़काव से झाग बिखर जाएगा. झाग में फंसे हवा के बुलबुले निकल जाएंगे और यह खत्म हो जाएगा.' सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कालिंदी कुंज में झाग को हटाने के लिए बांस के जाल लगाए गए हैं.
पंजाब की AAP विधायक रूबी कांग्रेस में हुईं शामिल तो अलका लांबा ने कह दी ये बात