Arvind Kejriwal News: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी  पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी जंग पिछले कुछ दिनों से जारी है. यह अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक बार​​ फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ED कस्टडी से नया आदेश जारी किया है. इस बार उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को लेकर नया आदेश जारी किया है. इस मसले पर सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 24 मार्च को भी ईडी के कस्टडी से पहला आदेश जारी किया था. अपने आदेश में उन्होंने जल मंत्री से पेयजल समस्या का समाधान कराने को कहा था। उनका आदेश सामने आने के बाद आतिशी ने कहा था कि जेल जाने के बाद भी सीएम केजरीवाल दिल्ली की जनता की चिंता करते हैं. वह जनता के हितों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. वह चाहे कहीं भी रहें, दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे. जेल जाने पर वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. 


Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम चला सकते हैं जेल से सरकार! कांग्रेस नेता तारिक अनवर का बड़ा बयान