Covid-19 Vaccination: भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई डोज की संख्या आज 100 करोड़ के पार पहुंच गई. इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ये मुकाम डॉक्टर्स, नर्सेज और फ्रंट लाइन वर्कर्स की वजह से संभव हो पाया. सीएम ने इनकी मेहनत और सेवा भाव को सलाम किया.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "100 करोड़ टीके लगने पर सभी देशवासियों को बधाई. जिन डाक्टर्ज़, नर्सेज़ और फ्रंटलाइन वर्कर्स की वजह से ये संभव हुआ, उन्हें सलाम. हम सभी देशवासियों ने मिलकर इस बीमारी का सामना किया. हम सब मिलकर इसे हमेशा के लिए हरायेंगे."
दिल्ली में अब तक कितनी डोज लगी?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ 98 लाख 34 हजार 406 डोज दी जा चुकी है. इसमें 1 करोड़ 28 लाख 19 हजार 754 पहली डोज और 70 लाख 14 हजार 652 दूसरी डोज शामिल है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, सुबह दस बजे तक दिल्ली में 2916 डोज दी जा चुकी है.
इस उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट करके देश को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का परिणाम है. उन्होंने लिखा, ‘‘बधाई हो भारत! यह दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का प्रतिफल है.’’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, देश में टीकाकरण के पात्र वयस्कों में से करीब 75 फीसदी लोगों को कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि करीब 31 फीसदी लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में टीकाकरण मुहिम शुरू होने के 85 दिन बाद तक 10 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी थीं, इसके 45 और दिन बाद भारत ने 20 करोड़ का आंकड़ा छुआ और उसके 29 दिन बाद यह संख्या 30 करोड़ पहुंच गई. देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे और इसके 20 और दिन बाद छह अगस्त को देश में टीकों की दी गई खुराकों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ पहुंच गई. इसके बाद उसे 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 76 दिन लगे. देश में टीकों की सर्वाधिक खुराक देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं. टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे.
दिल्ली के उपराज्यपाल ने सात IAS अधिकारियों का किया तबादला, स्वाति शर्मा हेल्थ सेक्रेटरी नियुक्त
IAF Aircraft Crash: मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट घायल