Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (30 मई) को राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. इस बीच सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वो जेल जाने के लिए तैयार हैं.


उन्होंने कहा, ''दो जून को जेल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे फक्र है कि देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. ये लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया. लोग कह रहे हैं अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो कोई भी ईमानदार नहीं है. इनके पास एक भी सबूत नहीं है, इनका कहना है कि 100 करोड़ की चोरी हुई, 500 जगह रेड मारी. एक भी पैसा नहीं मिला. हवा में पैसा गायब हो गया.''


दो जून को करना होगा सरेंडर


बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 मई को जमानत दी थी और उन्हें कहा था कि दो जून को सरेंडर करें. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जाएंगे और फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे. जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल की अनुमति लेनी होगी.


पिछले दिनों सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत की अवधि सात दिनों के लिए बढ़ाने की अपील की. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.


अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''टीवी इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि आपके पास कोई सबूत नहीं है. तो पीएम ने कबूल किया कि हां हमारे पास कोई सबूत नहीं है, कोई रिकवरी नहीं हुई है क्योंकि केजरीवाल एक अनुभवी चोर है. पूरे देश के सामने पीएम ने कबूल किया कि उनके पास कोई सबूत नहीं है. फिर हमें क्यों गिरफ्तार किया? क्योंकि केजरीवाल जो काम करता है वो मोदी नहीं कर सकते.''


उन्होंने कहा, ''हमने स्कूल बनवाए, अस्पताल बनवाए...ये मोदी नहीं कर सकते. इसलिए जेल में डाल दिया. इनकी तानाशाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी आवाज उठा रही है. ये मेरी आवाज बंद करना चाहते हैं. दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती है. मैं भगत सिंह का चेला हूं, देश को बचाने के लिए 100 बार जेल जाने होगा तो हम जाएंगे.''


जया शेट्टी मर्डर केस में डॉन छोटा राजन दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा