Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर दिल्लीवासियों को संबोधित किया और केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली के लोगों का अधिकार छीनने और दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करने का आरोप लगाया. 


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''अभी दिल्ली का अधिकारी छीनने के लिए एक ऑर्डिनेंस बिल लाया गया. उसके बाद एक कानून पास किया गया है. दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए. दिल्ली सरकार के काम करने की क्षमता छीन ली गई. मेरे पास बहुत सारे लोग आ रहे हैं औऱ पूछ रहे हैं कि अब आप कैसे काम करेंगे. मैं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिल्ली के दो करोड़ लोगों को यह आश्वसान देना चाहता हूं कि जो भी मर्जी हो चाहे, चाहे कोई भी अधिकार छीनना चाहे हमारे दो काम जारी रहेंगे.''


दिल्ली के अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने अपना हमला जारी रखा. उन्होंने यह कहा कि दिल्ली का अधिकारी दिलाने के लिए वह लड़ाई जारी रखेंगे. सीएम ने कहा, ''एक तरफ यह है कि, हम आपको आपके अधिकार वापस दिलाएंगे. हम सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे. जब भी मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना हूं. ये लोग मेरे काम में अड़चन लाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मैंने काम रुकने नहीं दिया. दिल्ली में जितने काम हैं वह सभी काम चलते रहेंगे. मुफ्त बिजली जारी रहेगी, आपके बच्चों की अच्छी शिक्षा जारी रहेगी, आपके लोगों का अच्छा इलाज जारी रहेगा और महिलाओं का मुफ्त यात्रा जारी रहेगी.''



काम की स्पीड कम हो सकती है लेकिन काम जारी रहेगा- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''आप चिंता मत करना. अपना प्यार बनाए रखना. आपके सारे काम जारी रहेंगे हो सकता है थोड़ी स्पीड कम हो जाए. जब क्षमता वापस आएगी तो हम और स्पीड से काम करेंगे लेकिन यह मत सोचना कि दिल्ली के काम मैं किसी भी हाल में रुकने दूंगा.''


ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: दिल्ली में फ्री सुविधाओं पर सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, गिनाई दिल्ली सरकार की 3 प्राथमिकताएं