दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हिंदी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने पर दिए गए बयान पर उन्हें क्यों हंसी आई थी. कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ है और सबको मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए. वहीं हंसी वाले बयान पर सीएम केजरीवाल ने कहा उन्हें कश्मीरी पंडितों पर नहीं बीजेपी पर हंसी आ रही है.
केजरीवाल ने इस इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ हो रहे विरोध पर अपनी सफाई दी है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि 8 साल से बीजेपी की सरकार और अब तक कश्मीरी पंडितों की वापसी नहीं करा पाई है. अब बीजेपी सरकार एक फिल्म का प्रचार कर रही है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है क्योंकि कश्मीरी हिंदुओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है जो कि एक बहुत बड़ी त्रासदी थी.
केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लिए द कश्मीर फाइल्स महत्वपूर्ण है और मेरे लिए कश्मीरी पंडित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. कश्मीर से हिंदुओं का पलायन एक बड़ी घटना थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. उन सभी के पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, जिन्हें कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. इन लोगों के लिए वहां जमीन उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी और एक नीति बनाई जानी चाहिए थी.
The Kashmir Files पर अरविंद केजरीवाल बोले- विवेक अग्निहोत्री यूट्यूब पर डाल दें, फिल्म फ्री हो जाएगी
जिन लोगों को कश्मीर से भागना पड़ा उनमें 233 ऐसे थे जो 1993 में दिल्ली सरकार में संविदा शिक्षक के रूप में शामिल हुए थे. जब हमारी सरकार आई तो हमने 233 शिक्षकों को स्थायी कर दिया, लेकिन हमने उन पर फिल्म नहीं बनाई. उन पर फिल्म बनाकर करोड़ों रुपये नहीं कमाएं उनकी मदद के लिए मिलकर काम करें. हम इस पर केंद्र सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं और इस मुद्दे पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक बयान दिया था. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोले दो यूट्यूब पर डाल देगा. सारी पिक्चर देख लेंगे और सारे लोग देख लेंगे. टैक्स फ्री की क्या जरूरत है, कश्मीरी पंडित के नाम पर कोई करोड़ों कमा गया और बीजेपी को पोस्टर लगाने का काम दे दिया.
Delhi MCD Election 2022: अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप- MCD चुनाव टालने के लिए किया है यह काम