Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में सीएम ने दिल्ली के विकास की जानकारी जनता से साझा की. उन्होंने बताया कि सरकार दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि PWD की जो 1400 किमी की सड़कें हैं, हम उसे सुंदर बना रहे हैं. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि फुटपाथ भी ठीक करेंगे और उन्हें सुंदर बनाया जाएगा.

इनको भी ठीक करने का किया जाएगा काम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सड़क और फुटपाथ के अलावा मैनहोल को भी ठीक करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइनेज और खंभे ठीक किए जाएंगे. साथ ही सब-वे के भीतर भी सारी खराब चीजों को ठीक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कों की रेलिंग जो टूटी हुई है, उनको भी ठीक किया जाएगा. सड़कों के गड्ढे भी ठीक किए जाएंगे.

20 मार्च को जारी होगा वर्क ऑर्डर

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 20 मार्च के आसपास वर्क ऑर्डर किया जाएगा और उसके बाद काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 साल का कांट्रेक्ट दे रहे हैं, ताकि कुछ फिर से खराब होता है, तो उसे 24 घंटे के अंदर ठीक किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि 10 साल में इन सड़कों को दो बार ठीक किया जाएगा.

हफ्ते में 3 बार होगी फुटपाथ की मरम्मत

केजरीवाल ने कहा कि डेली या हफ्ते में 3 बार इन फुटपाथ को ठीक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैकेनिकल स्वीपिंग की जाएगी. इसके साथ ही डीप-स्क्रबिंग भी की जाएगी.  इसके अलावा, साफ-सफाई और बाकी चीजों के लिए भी 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा.

बड़े स्तर पर लगाए जाएंगे पेड़-पौधे

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों दुरुस्त करने के साथ ही उसे हरा-भरा करने का भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए भी 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट अलग से दिया जाएगा. इसके साथ ही हर चीज की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि 1-2 दिन में कैबिनेट में इसे पास कर लिया जाएगा. केजरीवाल ने बताया कि इस पर पहले वर्ष 4500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

E-Scooter को करेंगे प्रमोट

दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है और इसी कड़ी में E-Scooter लेकर आ रही है. ये स्कूटर लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए लाए जा रहे हैं. इसके साथ ही हेलमेट भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए 250 लोकेशन तैयार की जाएंगी. सीएम केजरीवाल ने बताया कि एक बार चार्ज करने पर ये ई-स्कूटर 60 किमी तक चल सकता है. द्वारका से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी.

LG समय देंगे तो जरूर मिलूंगा

एलजी से मुलाकात पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि उप राज्यपाल ने मिलने के लिए बुलाया था, इसके लिए वह उनके शुक्रगुजार हूं. हालांकि, उस दौरान सीएम पंजाब गए हुए थे. अब एलजी अगला समय जो भी वो देंगे, सीएम केजरीवाल उनसे जरूर मिलने जाएंगे. 


ये भी पढ़ेंः Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन का भी बदल गया नाम, अब इस नाम से जानेगी दुनिया