Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पास एक बिल्डिंग में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. 29 लोग अब भी लापता हैं. हालांकि बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है.


बता दें कि जिस इमारत में आग लगी  थी वो 4 मंजिला थी. इस बिल्डिंग का उपयोग व्यावसायिक रूप से कंपनियों को कार्यालय स्थान प्रदान करने के लिए किया जाता है. वहीं आज सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia)  के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.



सीएम केजरीवाल ने मृतकों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की


वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,”  हमने एक हेल्प डेस्क भी लगाया है, परिजनों से संपर्क किया जा रहा है... दिल्ली सरकार की तरफ से मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50-50 हज़ार का मुआवजा दिया जाएगा.”



मुख्यमंत्री ने कहा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शा जाएगा


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि,” जांच के नतीजे आएंगे तभी पता चलेगा कि इस घटना के लिए कौन ज़िम्मेदार है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, जांच के नतीजे आने दीजिए.”



मृतकों की संख्या 29 से 30 हो सकती है- फायर सर्विसेज चीफ


वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने मृतकों की संख्या को लेकर कहा कि, “हमने कुल 30 फायर टेंडर को भेजा और काम में 125 लोगों को लगाया था. हमें रात को 27 शव मिले, कुछ शवों के हिस्से सुबह मिले हैं, जिससे लगता है कि ये 2-3 शव और होंगे. कुल मृतकों की संख्या 29-30 हो सकती है.”


 


रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा- अतुल गर्ग


वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि, “इस इमारत का फायर एनओसी नहीं था और आग बुझाने का कोई उपकरण भी नहीं था. इमारत में प्लास्टिक का सामान और CCTV आदि था इसलिए आग एक मंजिल से दूसरी पर फैली...हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है, अब इसमें और शव मिलने की संभावना नहीं है.”



दिल्ली में कई बार आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं


बता दें कि दिल्ली में कई बार आग की घटनाएं लग चुकी हैं. उपहार कांड से लेकर मुंडका अग्नि कांड तक दिल्ली में हुए दर्जनों अग्निकांड में कई लोग जिंदा जलकर मर चुके हैं. बावजूद इसके घटनाओं से सबक नहीं लिया जा रहा है नतीजतन दिल्ली में आग की घटनाएं लगातार हो रही है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली में आज सासंद नवनीत राणा ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, महाराष्ट्र में हो गई थी जेल


Delhi Government ने 1500 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को DTC में शामिल करने की दी मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर