Arvind Kejriwal and CM Yogi Word War: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) और गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के ओर से अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली से लेकर गुजरात में प्रचार में लगे हैं. इसी कड़ी में गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बिना नाम लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है. अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो ये कहता है कि प्रमाण क्या है? बहादुर जवानों से प्रमाण मांगा जाता है? पाकिस्तान चिल्ला रहा है कि भारत के जवानों ने हमारी कमर तोड़ दी है लेकिन आम आदमी पार्टी को इसका भी प्रमाण चाहिए. आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जीन का हिस्सा है, इसलिए जिसके जीन में आतंकवाद और भ्रष्टाचार हो, उसे वोट देकर अपने वोट को कलंकित कतई न करें."



दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
सीएम योगी की इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम योगी के इस बयान का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "अगर गंदी गाली-गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना. अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना." आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर और काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: शराब घोटाले में CBI ने दायर की चार्जशीट, राघव चड्ढा बोले- '10 हजार पन्नों में मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं'