Delhi News:  सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी. सीएम केजरीवाल ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बीजेपी (BJP) पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के आरोप लगाए थे. इसी संबंध में सबूत मांगने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम सीएम आवास पहुंची थी. अब इसको लेकर सीएम केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने इसे नौटंकी करार दिया है.


सीएम केजरीवाल ने शनिवार शाम 'एक्स' पर लिखा, ''मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है. इनका क्या क़सूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना. पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस क़िस्म की नौटंकी करवाई जा रही है. इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है. इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि “आप” के किस किस MLA को तोड़ने की कोशिश की गयी? पर मुझसे ज़्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ पता है? केवल दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से MLA तोड़कर सरकारें गिरायी गयीं, आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों.''



बीजेपी कर रही तमाशा- आप
इससे पहले आम आदमी पार्टी के 'एक्स' हैंडल पर क्राइम ब्रांच का वीडियो जारी कर लिखा था, ''मोदी की क्राइम ब्रांच की पोल खुल गई. एक सवाल का जवाब भी भाजपाई पुलिस नहीं दे पाई. तमाशा करने के मकसद से मोदी ने केजरीवाल जी के घर पुलिस भेजी. किस कानून में लिखा है कि नोटिस सिर्फ सीएम को पर्सनली दिया जा सकता है. साफ है बीजेपी को सिर्फ तमाशा करना है.''


बीजेपी ने दर्ज कराई थी शिकायत
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने सीएम ऑफिस में नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है. उनसे पूछा गया है कि उन सात विधायकों के नाम बताए जाएं जिनके आधार पर आरोप लगाए गए हैं. जो आरोप लगाए गए हैं उसके सबूत क्या हैं. दरअसल, बीते दिनों सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाए थे कि आप के सात विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई और उन्हें करोड़ों रुपये ऑफर किए गए. उन्होंने यह दावा किया कि बीजेपी, आप के सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. इन आरोपों के बाद बीजेपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 


ये भी पढ़ेंDelhi News: दिल्ली में फर्जी वीजा पर विदेश भेजने वाले रैकेट का खुलासा, एक महिला और एजेंट गिरफ्तार