Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, झुग्गियों में रहने वाले 78 हजार परिवारों को पक्के मकान में किया जाएगा शिफ्ट
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को खुशखबरी दी है. दिल्ली सरकार झुग्गियों में रहने वाले 78 हजार परिवारो कों पक्के मकान में शिफ्ट करेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में जहां झुग्गी, वहीं पक्का मकान योजना की समीक्षा की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. दिल्ली सरकार जहां झुग्गी, वहीं पक्का मकान योजना के अंतर्गत दिल्ली के झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान में शिफ्ट करेगी.
दिल्ली की आप सरकार झुग्गियों में रह रहे करीब 78 हजार परिवारों को वहीं पर पक्के मकानों में शिफ्ट केरगी. जहाँ झुग्गी वहीं मकान परियोजना को दिल्ली सरकार तीन साल में पूरा करेगी. दिल्ली सरकार की इस परियोजना के पहले चरण से 16,000 परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है.
दिल्ली सरकार ने इस परियोजना को लेकर कहा कि झुग्गियों में रहने वाले इन परिवारों को उसी जगह पर घर दिए जाएंगे जहां उनकी झुग्गियां हैं. इन परिवारों को जब तक पक्के मकान नहीं बन जाते तब तक इन परिवारों को अस्थायी रूप से उन फ्लैटों में शिफ्ट किया जाएगा जो दिल्ली सरकार द्वारा पहले से बनाए गए हैं.
Delhi Budget: 26 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट, कल से शुरू होगा विधानसभा सत्र
इन परिवारों के लिए यह भी खास ध्यान रखा जाएगा कि ये फ्लैट इनके झुग्गियों के पास ही हों. इसके बाद दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) द्वारा फ्लैट बनने पर इन्हें फिर से स्थायी रूप से उन्ही फ्लैटों में शिफ्ट कर दिया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबंधित विभागों को तीन साल के भीतर किसी भी कीमत पर इस परियोजनाओं को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
दिल्ली सरकार ने सबसे पहले 2015 में इन-साइट स्लम सुधार नीति की घोषणा की थी. सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों के फ्लैटों में जल्द से जल्द रोजमर्रा की सुविधाएं मुहैया कराने के सख्त निर्देश दिए हैं. इससे परिवारों को शिफ्ट होने पर किसी तरह की परेशानी न हो.