Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था और आये दिन हत्या की घटनाओं के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) को चिट्ठी लिखी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में एलजी को लिखा है कि राजधानी में कानून व्यवस्था (Law and Order) की हालत बहुत ही चिंतजानक है. दिल्ली का हर नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए सीधे LG ​विनय सक्सेना और और गृह मंत्री जिम्मेदार माना है. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम नहीं लिया है. 


दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी के नागरिकों, विधायकों और RWA के साथ मिलकर कानून व्यवस्था सुधारी जाए. इसके अलावा थाना लेवल कमिटी फिर से गठित कर लोगों के सुरक्षा को फिर से सुनिश्चित किया जाए. अरविंद केजरीवाल ने यह चिट्ठी उस समय लिखी है रामकृष्ण पुरम स्थित अंबेडकर बस्ती के एक घर में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने दो महिलाओं और उसके अगले दिन दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज के गेट पर एसओएल कॉलेज एक छात्र की हत्या से दिल्ली के लोगों को असुरक्षा का माहौल व्याप्त है. 



दिल्ली कैबिनेट के साथ बैठक का रखा प्रस्ताव


उन्होंने एलजी को लिखे पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि दिल्ली के दो करोड़ से ज्यादा लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ​आप सरकार हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है. दिल्ली वालों के लिए यह संकट की स्थिति है. उन्हें इससे बाहर निकलाने की जरूरत है. दिल्ली में क्राइम की घटनाओं को लेकर एनसीआरबी की रिपोर्ट भी आंखें खोलने वाली हैं. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिलकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने दिल्ली कैबिनेट के साथ एक बैठक का भी प्रस्ताव रखा है. साथ ही ये भी कहा कि दिल्ली में पुलिकर्मियों की संख्या को भी बढ़ाने की आवश्यकता है. सभी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिहाज से पुलिसकर्मियों की संख्या कम है. संख्या बढ़ाकर पुलिस पेट्रोलिंग को पुख्ता कर कानून व्यवस्था में सुधार लाना संभव है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Murder Case Update: डीयू छात्र की हत्या पर भड़की स्वाति मालीवाल बोलीं- 'केंद्र, दिल्ली और पुलिस का मिलकर काम न करना शर्मनाक'