Delhi News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बदलने की सरकार की पहल का नतीजा अब जमीन पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली सरकार में नई शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi Marlena) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक दिल्ली में कुल 37 एक्सीलेंस स्कूल हो चुके हैं. राजधानी के इन एक्सीलेंस स्कूल में आने वाले सत्र में लगभग 10 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले सकेंगे. रोहिणी के सेक्टर 18 स्थित न्यू स्कूल ऑफ स्पेशलाइजड एक्सीलेंस के उद्घाटन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी अपने सरकार की जमकर तारीफ की थी. सीएम ने कहा था कि ऐसी सुविधाएं तो सबसे चर्चित प्राइवेट स्कूलों में भी देखने को नहीं मिलती हैं.


सीएम अरविंद केजरीवाल व शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बदलने को लेकर अपनी प्राथमिकता को अपनी योजनाओं और नीति के माध्यम से स्पष्ट किया है. बीते 8 वर्षों में राजधानी के शिक्षा व्यवस्था को बदलने के लिए किए जा रहे प्रयासों का नतीजा सकारात्मक रूप में जमीन पर दिखने लगा है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक दिल्ली में कुल 37 एक्सीलेंस स्कूलों का शुभारंभ हो चुका है. यहां पर बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सभी आधुनिक व्यवस्थाएं व सुविधाएं छात्रों को मिलेगी. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को विशेष प्रशिक्षण और कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. 


इन सुविधाओं से संपन्न होगा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उच्च शिक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. सरकार द्वारा इन कक्षाओं में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूलों के शुभारंभ के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा रोहिणी के सेक्टर 18 में बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया. इसका निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ था. इस स्कूल में 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी, जिसमें 400 छात्र 9वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे. इंजीनियरिंग साइंस टेक्नोलॉजी क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोचिंग सुविधा भी दी जाएगी. रोहिणी स्थित इस एक्सीलेंस स्कूल में 127 कमरे हैं, जिसमें यह स्कूल 50 क्लासरूम, 10 अत्याधुनिक लैब, 2 लाइब्रेरी, स्टाफ रूम, शौचालय, मल्टीपरपज हॉल, लिफ्ट जैसी सुविधाओं से संपन्न होगा.


ये भी पढ़ें-
Delhi Lake: दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की तैयारी, 26 लेक और 380 वाटरबॉडी बना रही केजरीवाल सरकार