दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरिवंद केजरीवाल ने कश्मीर विवाद पर एक न्यूज चैनल में बयान दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर घाटी से साल 1990 में हुए पंडितों के पलायन और नरसंहार के लिए बीजेपी ही जिम्मेदार है. क्योंकि उस समय केंद्र में बीजेपी के सहयोग से केंद्र में सरकार थी, इसलिए बीजेपी को कश्मीर विवाद का लेकर आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है.
सीएम ने कहा कि मेरी जिंदगी देश के नाम है और डायबिटीज का मरीज होने के बावजूद मैंने देश के लिए 15-15 दिन का उपवास रखा है. क्योंकि मेरी जिंदगी जरूरी नहीं है, देश जरूरी है. इस समय देश में माहौल बदल रहा है और देश की हवा का रुख बदल रहा है. अगर इन पार्टियां ने अपने काम के तौर-तरीके बदल नहीं बदले तो फिर जनता इन्हें बदल देगी.
हाल ही में कश्मीरी पंडितों के उपर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में एक बयान दिया था. इनके इस बयान को लेकर काफी राजनीति हुई थी. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग पर कहा था कि इसे यूट्यूब पर डाल दो जिससे सभी लोग फ्री देख लेंगे.
सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा 8 साल सरकार चलाने के बाद वो केवल एक फिल्म को प्रमोशन कर रहे हैं उन्होंने अभी तक कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया है. उनके इस बयान के बाद काफी राजनीति शुरू हुई थी, इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा था मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. कश्मीरी हिंदुओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ यह बहुत बड़ी त्रासदी थी.