Delhi MCD Election Result 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कल शुक्रवार को सीबीआई (CBI) ने चार्जशीट दाखिल की. सीबीआई की चार्जशीट में जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है, एक तरह से क्लीन चिट दी गयी है. बीजेपी पर बिना नाम लिए हमला करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारे हथकंडे अपनाये गये लेकिन कोई सबूत नहीं मिला इनको. सीएम ने कहा कि अगर इन्हें मिला होता तो अरेस्ट कर देते.


 मैं कट्टर ईमानदार हूं- अरविंद केजरीवाल


सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए कहा कि सारी जांच कर ली है. सब जगह छान लिया कुछ नहीं मिला. मोदी जी हमारी जांच जिंदगी भर करवाते रहेंगे, लेकिन आज तक जो जांच कराई इनको 25 पैसे की भी गड़बड़ी नहीं मिली. प्रधानमंत्री पर्सनली इस केस को मॉनीटरिंग कर रहे थे, मेरे सूत्रों न बताया लेकिन ये कुछ नहीं कर पाए. ये कट्टर ईमानदार लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ सकते. मैं कह सकता हूं कि मैं कट्टर ईमानदार हूं, लेकिन मैं चैलेंज करता हूं कोई बीजेपी वाला ये नहीं कह सकता.


सत्येंद्र जैन वीडियो पर कही ये बात


प्रधानमंत्री जी आप 18 घंटे काम करते हैं लेकिन पूरा टाइम कीचड़ उछालने का काम हैं. अगर दो घंटे भी ठीक से काम कर लेंगे तो देश में महंगाई कम हो जाएगी. इसके साथ ही केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन वीडियो लीक मामले पर कहा कि MCD का चुनाव बड़ा साफ होता जा रहा है. बीजेपी के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम. जनता को तय करना है कि उनको बीजेपी के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10 काम चाहिए. 4 तारीख को चुनाव हैं. दिल्ली की जनता इन सब वीडियो के जवाब दे देगी.


मुझे झूठ ही बदनाम किया जा रहा था- मनीष सिसोदिया


इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सीबीआई चार्जशीट से आज समझ आया, मुझे झूठ ही बदनाम किया जा रहा था. अब क्या बीजेपी को एलजी और चीफ सेक्रेटरी को हटाना नहीं चाहिए? देश का राजा दिनभर CBI का दुरुपयोग कर विपक्षियों को फंसाने का सपना देखता है, PM देश से माफी मांगे. सत्येंद्र जैन भी इसी तरह पाक साफ निकलेंगे.


Satyendra Jain Video: मसाज के बाद सत्येन्द्र जैन का जेल के अंदर से एक और वीडियो आया सामने, सस्पेंड जेल सुपरिटेंडेंट के साथ आए नजर