Delhi News: दिल्ली की खेल नीति पर सीएम केजरीवाल बोले- इसका उद्देश्य प्रतिभाओं की पहचान करना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की खेल नीति के नीत स्तंभ है. दिल्ली सरकार की खेल नीति का उद्देश्य प्रतिभाओं की पहचान करना और खेलों की स्किल्स को विकसित करना है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए मेडल जीतने वाले और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की खेल नीति पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की खेल नीति का उद्देश्य प्रतिभाओं की पहचान करना और खेलों की स्किल्स को विकसित करना है. हमने भारत के हर एक राज्य की खेल नीतियों का अध्ययन किया और उनमें से जो कुछ भी अच्छा हो सकता था, उसे हमने अपनी नीति में शामिल किया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की खेल नीति के नीत स्तंभ है. पहला स्तंभ है पूरी दिल्ली में खेल की संस्कृति को शुरू करना, दूसरा बचपन से जिन बच्चों में क्षमता है उनकी पहचान कर सकें. तीसरा जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुनर दिखा चुके हैं उनकी आर्थिक तौर पर किस तरह से मदद कर सकें. वहीं सीएम ने कहा कि दिल्ली की खेल नीति की काफी लोगों ने तारीफ की है,लेकिन इसे तभी सफल माना जाएगा जब देश पदक जीतेगा.
इस दौरान सीएम ने रजत पदक विजेता बजरंग पूनिया और ओलंपियन मनिका बत्रा, दीपक कुमार और कोच शल्लाज कुमार को मौद्रिक पुरस्कार वितरित किए. सीएम ने बजरंग पूनिया को एक करोड़ रुपये का चेक दिया गया, जबकि बत्रा, दीपक कुमार और कोच शल्लाज कुमार को 10-10 लाख रुपये दिए गए. सीएम ने इस कार्यक्रम में पैरालिंपियन कांस्य पदक विजेता शरद कुमार को शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक के रूप में नियुक्ति पत्र भी दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)