CM Arvind Kejriwal On Corruption: पंजाब (Punjab) में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला. साथ ही दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि अगर उनके खिलाफ एक पैसे का भी भ्रष्टाचार पाया जाता है तो वह उन्हें सरेआम फांसी पर लटका दें. लुधियाना में 80 आम आदमी क्लीनिक समर्पित करने के बाद कार्यक्रम में अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनके पीछे जांच एजेंसियां लगा रखी हैं ताकि यह साबित किया जा सके कि वह 'चोर' हैं.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीआई, ईडी, आयकर और पुलिस को मेरे पीछे लगा दिया, क्यों? केवल एक ही उद्देश्य है, जो किसी भी तरह से यह साबित करना है कि केजरीवाल 'चोर है' और यह साबित करना है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "मैं पीएम मोदी को बताना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस दिन आप केजरीवाल के खिलाफ एक पैसे का भ्रष्टाचार पाएंगे, मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दें लेकिन यह 'रोज-रोज की नौटंकी और तमाशा' बंद करो."
'सत्येंद्र जैन-मनीष सिसोदिया के घर से एक रुपये नहीं मिला'
केजरीवाल ने आगे कहा, "ये AAP के काम रोकना चाहते हैं, इसलिए इन्होंने दुनिया को मोहल्ला क्लीनिक मॉडल देने और लोगों की मुफ्त बिजली करने वाले सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के घर से एक रुपये नहीं मिला, जबकि बीजेपी विधायक के घर से 8 करोड़ रुपये कैश मिले. बीजेपी को कर्नाटक में 40 प्रतिशत की सरकार कहते हैं." गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल से दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने पूछताछ की थी, जिसमें मनीष सिसोदिया पहले से ही सलाखों के पीछे हैं.