Delhi MCD Election 2022: दिल्ली विधानसभा में शनिवार को उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने रोजगार बजट पेश किया. इस बजट को पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के एकीकरण पर भी बात की. सीएम केजरीवाल ने कहा संसद में जो बिल पेश हुआ उसमें दो बातें हैं. उन्होंने 272 वार्ड को घटाकर 250 कर दिया है जिसका कोई तर्क नहीं है. यह चुनाव टालने के लिए किया गया है और दूसरी बात है कि पूरी एमसीडी अब केंद्र सरकार चलाएगी जो संविधान के खिलाफ है, अगर जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट जाएंगे.


दिल्ली विधानसभा में पेश हुए बजट के बार में बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा पिछले 7 सालों में दिल्ली सरकार ने लगभग 12 लाख रोज़गार तैयार किए हैं. जिसमें से 1.78 लाख सरकारी और लगभग 10 लाख प्राइवेट सेक्टर में थे. इस बजट में अगले 5 साल में 20 लाख नए रोजगार बनाने का लक्ष्य रखा है.


Delhi Budget 2022-23: दिल्ली में स्टार्टअप का 90 फीसदी काम करेगी सरकार, खत्म होगी फाइनेंसर की समस्या


दिल्ली के बजट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में हमनें साल 2015 में पहला बजट लगभग 31,000 करोड़ का पेश किया था. ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि आज 7 साल बाद हमनें लगभग 76,000 करोड़ का बजट पेश किया है. ये केवल हमारी 'कट्टर ईमानदार' सरकार की वजह से हुआ है.


मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा आज देश के आम आदमी के सामने दो सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी और महंगाई. आप सरकार ने दिल्ली में पिछले 7 साल में 12 लाख रोजगार दिए और पंजाब में आते ही 25000 सरकारी नौकरी निकाली. आज हमने अगले 5 साल में 20 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य रखा है.