Arvind Kejriwal दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले- अभी घबराने की जरूरत नहीं
दिल्ली में बढ़ती कोरोना पॉजिटिविटी दर को लेकर सीएम केजरीवाल का बयान सामने आया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर कहा अभी घबराने की कोई खास बात नहीं है.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ पॉजिटिविटी दर में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.7 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वहीं इस पॉजिटिविटी दर के बढ़ने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके ऊपर नजर रखे हुए हैं. अगर किसी भी तरह की चिंता की जरूरत होगी तो हम सारे कदम उठाएंगे, अभी घबराने की कोई खास बात नहीं है अभी चिंता मत कीजिए.
राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड के 137 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 144 कोविड मरीज ठीक हुए थे और 24 घंटे में एक मरीज की मौत नहीं थी. इस समय दिल्ली में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 601 पहुंच गई है. दिल्ली में इस समय पॉजिटिविट दर 2.7 है, इससे पहले 5 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 2.87 फीसदी थी. हालांकि दिल्ली में कोविड से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में ज्यादा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पॉजिटिविटी रेट के लेकर कहा हमारी नजर इस पर बनी हुई है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में इस समय कोविड के 100-200 के बीच ही मामले सामने आ रहे हैं. इन सभी मामलों पर हमारी पूरी तरह से नजर है और इसके साथ ही हॉस्पिटल एडमिशन से लेकर पॉजिटिविटी दर पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि आगे अभी बहुत सारे वेरिएंट आयेंगे और जब तक कोई वेरिऐंट खतरनाक नहीं होता है तब तक चिंता की जरूरत नहीं है.