Delhi Govt Tirth Yatra Yojana: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज कहा कि अब अयोध्या को भी दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में शामिल कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्ध लोगों के लिए ये निःशुल्क होगा. वे अपने साथ एक रिश्तेदार को भी साथ ला सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. हमारे दिल्ली के जो बुजुर्ग अयोध्या में रामलला का दर्शन करना चाहेंगे उन्हें दिल्ली सरकार मुफ़्त में अयोध्या के दर्शन कराएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से एक साल से अधिक समय से रोकी गई 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' एक महीने में शुरू होने की संभावना है.


बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि स्थल का दर्शन किया था. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने कहा था, ‘‘दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चला रहे हैं. इसके तहत हम दिल्ली के लोगों को वैष्णो देवी, रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की फ्री यात्रा कराते हैं. अब हम दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी मुफ्त दर्शन कराएंगे.’’ उन्होंने बताया था कि इस सिलसिले में बुधवार को दिल्ली सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगाई जाएगी.


मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘अब दिल्ली के लोग भी राम जन्म भूमि अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे. तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली वासियों को वातानुकूलित रेलगाड़ियों से ले जाकर तीर्थ स्थलों पर वातानुकूलित होटलों में ठहराया जाता है. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.’’ इस सवाल पर कि क्या उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है, सीएम केजरीवाल ने कहा था, ‘‘मैंने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है लेकिन दान को हमेशा गोपनीय रखा जाना चाहिए.’’


Delhi Air Quality: आने वाले दिनों में खराब हो सकती है दिल्ली की एयर क्वालिटी, जानें वजह 


Petrol Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कितना इजाफा हुआ?